रुडकी, अक्टूबर 13 -- नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को पथ संचलन के साथ धूमधाम से मनाया गया। रविवार शाम को बीएसएम इंटर कॉलेज से आरएसएस के स्वयंसेवकों ने नगर के कई इलाकों में पथ संचलन किया। रविवार को बीएसएम इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त मेजर जनरल पदम कुमार गौतम की अध्यक्षता और प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र की देखरेख में हुआ। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने वनवासी, गिरिवासी, शोषित, वंचित समाज को संगठित कर अत्याचारी रावण का अंत किया। श्रीकृष्ण ने ग्वालबालों को संगठित कर अत्याचारी कंस का अंत किया। कलयुग में संगठन शक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है। आत्म विस्मृत, आत्म केंद्रित, आत्म शून्य, हिन्दू समाज को संगठित कर भारत को परम वैभव पर पहुंचाकर विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए आरएसएस की स्थापना सौ वर्ष पूर्व हुई थी। वर्तमान स्थिति पर उन्ह...