बेगुसराय, दिसम्बर 1 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। कलयुग में मानव के उद्धार का रास्ता सिर्फ भगवन्नाम है। ये बातें सैदपुर ग्राम स्थित नंगौटी बाबा ठाकुरबाड़ी में प्रखंड स्तरीय रामचरितमानस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आचार्य फुलेना जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस हमें सिखाता है कि जीवन में हमें कैसे जीना चाहिए। भगवान राम को हम आदर्श सत्यनिष्ठ राजा, ज्येष्ठ भ्राता, पिता के आज्ञाकारी कर्तव्यनिष्ठ पुत्र के रूप में अनुकरण करते हैं। वहीं, भाई भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न जी को कर्तव्य परायण भाई के रूप में याद किया जाता है। भगवान महावीर (बजरंगबली) को रामचरितमानस एक उत्तम सेवक के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि रामायण के सभी पात्र हम मानवों के लिए अनुकरणीय हैं। सत्संग प्रेमी भक्त महेंद्र कपूर, व्यास रामविलास दास, दिनेश दास के भजनों प...