हाथरस, जुलाई 30 -- हाथरस। श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने पूरे विश्व में मनाये जाने वाले मित्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुये बतलाया कि मित्रता युग-युगों से चली आ रही है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डीआरबी इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि मित्रता का रिश्ता एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसे हम अच्छे-बुरे वक्त में निभाकर एक मिशाल कायम करते हैं। मित्र की एक अच्छी संगत व्यक्ति को चाँद की ऊचाईयों तक पहुँचाती है, वहीं बुरी संगत उसे धरातल तक ले जाती है। दोस्ती समान विचारधारा वाले मित्रों से बलबती होती है, जो जिंदगी की हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देकर जीवन-उपवन को सुरभित एवं सुगन्धि...