गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 19 से 27 फरवरी तक होने वाले महामृत्युंजय महायज्ञ की तैयारियों का शुभारंभ गुरुवार को ध्वज स्थापना के साथ हुआ। काशी के राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर परम संत जगतगुरु स्वामी अनंतानंद सरस्वती के निर्देशन में विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से मंडप व ध्वज स्थापना कराया। स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ, दान और तप का कभी त्याग नहीं करना चाहिए। इनसे प्राप्त भगवत कृपा मानव जीवन को सहजता से उन्नति की ओर ले जाती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ से प्रकृति और समाज का संस्कार होता है और जीव में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। यज्ञ का धुआं वायुमंडल को शुद्ध करने के साथ ही आत्मबल को बढ...