जौनपुर, जनवरी 30 -- नौपेड़वा (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन गुरुवार को कथा व्यास आचार्य वाचस्पति महाराज ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम स्मरण करना ही सास्वत सत्य है। आज हमें घर में अपने बच्चों के सामने झूठ न बोलने का बचन लेना चाहिए। अच्छे संस्कार ही बच्चों को उच्च शिखर पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुनीति के उपदेश से पिता की गोद से उतारे गए ध्रुव को परम पिता परमात्मा से मिलन करा दिया। उन्होंने कहा कि कलयुग में प्रभु श्रीराम का नाम लेने मात्र से सभी पापों का नाश हो जाता है। आचार्य ने कहा कि सती ने शंकर जी की बात नहीं मानीं जिस कारण अग्नि में जलकर भस्म हो गईं। जबकि वही अनुसुइया ने अपने पति अत्रि की सेवा करके ब्रम्हा विष्णु महेश को लालना बनाकर पालना में झुला दिया। उ...