बांदा, मई 5 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी के ग्राम मिरगहनी में सिद्धपीठ श्री 1008 श्री वंशदास बाबा महाराज के प्रांगण में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के पांचवें दिन रविवार को प्रभु श्री राम के वनवास कथा का वर्णन हुआ। श्रीराम के राज तिलक से वनवास तक की कथा सुनायी सुनाई गई। कुरसेजा धाम से आए कथा व्यास लोकेंद्र दास महाराज ने कहा कि आज के युवाओं को भी प्रभु श्रीराम की कथा से प्रेरणा लेते हुए माता पिता की आज्ञा का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए। कलयुग के बच्चे माता-पिता की बातों को सुनना तो दूर उन्हें ही वनवास (वृद्धाश्रम) भेज रहे हैं। उन्होंने सभी युवाओं से अपने माता पिता का सम्मान करने की बात की। इस दौरान नागा स्वामी जितेंद्र भारती, स्वामी वंशीदास महाराज,भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी, सभासद दीपू सोनी,शुभम द्विवेदी, प्रमोद त्रिपाठी आदि मौज...