कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर दक्षिण। किदवईनगर ई ब्लॉक स्थित श्री भुवनेश्वर महादेव श्री साई धाम मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए ज्ञान वैराग्य, भक्ति और धुंधकारी प्रेत की मुक्ति के साथ सप्ताह विधि का वर्णन किया गया। कथा में महाराज जी ने कहा कि महापुरुषों के वचनों पर अमल करने से हमें परम सुख की प्राप्ति और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा में दिए गए उपदेशों पर चलकर मनुष्य इस कलयुग में भी परमात्मा को प्राप्त कर सकता है। मिथलेश गुप्ता, आलोक शर्मा, नवीन अग्रवाल, दया शंकर त्रिवेदी, नरेश सोहने, सोनू गुप्ता, गंगा शंकर त्रिवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...