सहारनपुर, जनवरी 21 -- चकहरेटी के यादवेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य हरिशंकर शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य का उद्धार हो जाता है। कथा में गुणगान करते हुए आचार्य हरिशंकर ने ध्रुव चरित्र व कुंती चरित्र का वर्णन किया। राजा परीक्षित चरित्र का भी गुणगान किया। आचार्य हरिशंकर ने कहा कि कलयुग में धर्म ही मोक्ष का द्वार है, भक्ति मार्ग पर चलकर ही मनुष्य का उद्धार हो सकता है। मुख्य यजमान शंशाक यादव ने परिवार सहित श्रीमद्भागवत का पूजन किया और आचार्य का तिलक कर आशीर्वाद लिया। आचार्य कमलेश थपलियाल, आचार्य सुमित कौशिक द्वारा आरती कराईं गई। उमा दत्त शास्त्री, राकेश प्रसाद जोशी व सुरेश चमोली ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी श्रद्धालुओं झूमने पर मजबूर कर दिया। सुमन धीमान, बिट्टू यादव, साक्षी धीमान, प...