रामपुर, फरवरी 26 -- रामपुर। श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ समिति की ओर से आवास विकास में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य पंडित श्री मुमुक्षु कृष्ण शास्त्री ने कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि कलयुग में जीव मात्र का आधार भक्ति ही है। भक्ति के द्वारा ही भक्त प्रहलाद और ध्रुव जी ने भगवान के दर्शन किए। भक्ति के दो पुत्र ज्ञान वैराग्य के बारे में भक्तो को बताया। उन्होंने कहा कि संसार के प्रति वैराग ना हो और ईश्वर के प्रति प्रेम जागृत ना हो तो ऐसी कथा के श्रवण से क्या लाभ जिस प्रकार मक्खन सबका सार है,उसी प्रकार श्री कृष्णा जी भी सब तत्वों का सार है ईश्वर प्रकाशवान है। कलयुग में जीव को काल रूपी सर्प से छुड़ाने के लिए सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को कथा सुनाई और बताया कि इस कलयुग में जीव मात्र का कल्याण श्रीमद् भागवत कथा ही एक मुख्य आधार है। भागवत कथा ए...