मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सर्वोदय ग्राम खादी भंडार परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को कथावाचक छोटे बापू ने भक्त प्रह्लाद की भक्ति और भगवान नरसिंह अवतार का मार्मिक प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि सच्चे भक्त को कोई भी संकट विचलित नहीं कर सकता। अहंकार का अंत निश्चित है और भक्ति ही जीवन को कल्याण की ओर ले जाती है। कथा में श्री परीक्षित और कलयुग संवाद का प्रसंग भी हुआ। छोटे बापू ने बताया कि कलयुग में केवल भगवान के नाम स्मरण से ही मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। यही कारण है कि श्रीमद्भागवत कथा आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। भक्ति भाव से सराबोर वातावरण में नरसिंह भगवान के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। खादी ग्रामोद्योग के मंत्री वीरेंद्र कुमार, अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी, व...