हापुड़, जून 16 -- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड़ द्वारा रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा के अंतिम दिवस चंडी रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कथा रसधारा का भव्य आयोजन हुआ। अब सोमवार 16 जून से 21 जून तक रासलीला महोत्सव का स्वामी फतेह कृष्ण वृंदावन वालों द्वारा किया जाएगा। वृंदावन धाम से पधारे वैष्णवाचार्य भक्तमाली गिरधर गोपाल शास्त्री ने भगवान जगन्नाथ की लीलाओं का वर्णन किया गया। शास्त्री जी ने कहा कि कलयुग के रक्षक भगवान जगन्नाथ जी हैं, उन्हीं के नाम के सहारे ही प्राणी का उद्धार है। भगवान जगन्नाथ जी वर्ष में दो बार ही स्नान करते हैं, एक स्नान ज्येष्ठ मास की पूर्ति को होता है। लीला के मध्य भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा से 15 दिवस पहले स्नान के पश्चात बीमार हो जाते हैं और कहा जाता है कि 15 दिवस तक भगवान आराम कर...