कौशाम्बी, फरवरी 18 -- पिपरी थाने के नगर पंचायत चायल के डीहा वार्ड में सोमवार देर रात नशेड़ी बेटे ने पिता के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर मौके पर जुटे पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल पिता ने थाने जाकर आरोपी बेटे के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। नगर पंचायत चायल के डीहा वार्ड निवासी रामबाबू मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। सोमवार रात वह खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान नशे में धुत्त होकर उसका बेटा घर आया और पिता को गाली गलौज करने लगा। पिता के मना करने पर वह पास पड़ा फावड़ा उठाकर उस पर हमला कर दिया। हमले से पिता का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। बीच बचाव करने आई मां को भी पीट दिया। शोर सुनकर ...