नवादा, जुलाई 8 -- नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बजड़ा गांव में सोमवार की मध्य रात्रि सनकी बेटे ने तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पिता की जान ले ली। मृतक की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई है। वे टीएस कॉलेज हिसुआ में चपरासी थे। आरोप मृतक के बड़े बेटे बबलू सिंह पर लगा है। कहा जा रहा है कि वह नशे की हालत में था। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पैसों के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात अनिल घर के निचले कमरे में सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य घर की छत पर थे। इसी बीच उनका बड़ा बेटा बबलू नशे की हालत में घर पहुंचा और पिता को गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद घर में रखे तलवार से उनकी शरीर पर ताबड़तोड़ कई स्थानों पर हमला कर दिया। जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्होंने अपने छोटे बेटे डबलू ...