शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- पिता को मृत दर्शा कलयुगी पुत्र ने बाइक को औने-पौने दाम पर बेच दिया। निगोही थाना क्षेत्र के हसौआ गांव निवासी गोपाल निगोही के श्यामा फीलिंग स्टेशन पर सैल्समैन है। कुछ दिन उसका पुत्र बाइक को शाहजहांपुर ले गया। बहां किसी ने उसे नशा करा दिया। नशे की हालत में उसने अपने पिता को मृत दर्शा बाइक बेंच दी। आज जब गोपाल ने अपने बेटे से बाइक के बारे में पूछा,तो उसने पूरी बात बताई। गोपाल ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...