शामली, अप्रैल 11 -- एक कलयुगी पुत्री व दामाद ने अपनी मां के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया तथा घर पर कब्जा कर लिया। वृद्ध महिला की बड़ी बेटी ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित वृद्ध महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वृद्ध महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थानाभवन क्षेत्र के गांव तितारसी निवासी वृद्ध महिला महेन्दरी पत्नी मानसिंह ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित की छोटी पुत्री व दामाद मनोज जबरन उसके घर में घुसकर रहने लगे हैं आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है तथा घर पर कब्जा कर लिया है। मामले में जब उसकी बड़ी पुत्री व दामाद अनुज ने वृद्ध मां के साथ मारपीट करने का विरोध किया तो आरोपियों ने बड़ी बहन के साथ भी मारपीट कर उसे ...