देहरादून, अक्टूबर 9 -- हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। जब बेटी गर्भवती हो गई तो उसने अपनी करतूत छिपाने के लिए उसे गर्भपात की दवा खिला दी। दवा खाने से किशोरी की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान जब डॉक्टरों ने पूछताछ की तो नाबालिग ने बताया कि उसके पिता ने ही यह घिनौना कृत्य किया है। मामले की जानकारी होते ही नाबालिग की बहन ने थाना कनखल पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि...