हजारीबाग, अक्टूबर 14 -- झारखंड के हजारीबाग जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी नई-नवेली पत्नी की हत्या कर इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की, ताकि वह 30 लाख रुपये की बीमा राशि हड़प सके। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।शादी के चार महीने बाद ही रची हत्या की साजिश पदमा आउटपोस्ट के प्रभारी संचित कुमार दुबे ने बताया कि 30 वर्षीय मुकेश कुमार मेहता ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी सेवंती कुमारी की हत्या कर दी। चार महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। 9 अक्टूबर की रात को मुकेश ने अपनी पत्नी को हेलमेट से पीटकर और गला दबाकर मार डाला, फिर इसे सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की।हादसे का किया नाटक 9 अक्टूबर को एनएच-33 के पदमा-इटखोरी मार्ग पर राहगीरों ने पुलिस को पति-पत्नी के घायल होने की सूचना द...