मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी की परीक्षा में कलम लेकर आने पर भी पाबंदी लगाई गई है। आयोग की ओर से परीक्षार्थियों को केंद्र पर ही कलम उपलब्ध कराया जाएगा। बीपीएससी क्षेत्र सहायक परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है। 10 अगस्त को 18 केंद्रों पर परीक्षा होगी। शुक्रवार को डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिया कि तीन घंटे पहले से ही केंद्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। 12 बजे से परीक्षा होनी है। इसके लिए 11 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर कोई अभ्यर्थी कदाचार में धरे जाते हैं तो अगले पांच साल के लिए वे आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। परीक्षा समाप्त होने से पहले स्थान नहीं छोड़ सकेंगे डीएम ने ...