शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- कलमी आम के वृक्षों की आड़ में देशी आम के पेड़ों का अवैध कटान लगातार सामने आ रहा है। ठेकेदार कलमी आम दिखाकर देसी वृक्षों पर आरा चला रहे हैं, जबकि नियमों के तहत देसी आम के पेड़ों का कटान प्रतिबंधित है। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के सिंगरहा गांव में एक बाग में खड़े 54 आम के वृक्षों में से 18 को उद्यान विभाग ने कलमी बताकर कटान की अनुमति दे दी। जबकि आरोप है कि इनमें कई वृक्ष देशी तुकमी प्रजाति के हैं। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने रिपोर्ट को सही बताते हुए कहा कि वृक्षों के फोटोग्राफ सुरक्षित हैं। वहीं वन विभाग के उप प्रभागीय निदेशक डॉ. सुशील कुमार ने कहा कि यदि आपत्ति है तो जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...