मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शहर के कलमबाग चौक के पास साइकल चोरी करने के आरोप में सोमवार की दोपहर एक युवक को पकड़ा गया। वह मनियारी थाना क्षेत्र के काजी इंडा का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल काजी मोहम्मदपुर थाने पर प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसने पहली बार साइकल चोरी करने का प्रयास किया। थानेदार नवलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...