बलरामपुर, मार्च 1 -- परेशानी तारीख लेकर बैरंग लौट रहे दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले वादकारी, नहीं हो रही मामलों में सुनवाई एक सप्ताह से जिले में अधिवक्ताओं का जारी है कलमबंद हड़ताल, उपनिबंधक कार्यालय में भी कामकाज ठप बलरामपुर, संवाददाता। पिछले एक सप्ताह से जिले में अधिवक्ताओं का कलमबंद हड़ताल जारी है। इस दौरान उपनिबंधक कार्यालय में भी कामकाज ठप है। बैनामा, वसीयतनामा व दानपत्र सहित अन्य अभिलेखों का पंजीकरण न होने से एक सप्ताह में करीब छह करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। अधिवक्ताओं के हड़ताल से एक ओर जहां लगातार राजस्व का वहीं सामान्य मामलों में जेल भेजे गए लोगों को जमानत भी नहीं मिल पा रही है। दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले वादकारियों को मात्र तारीख लेकर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर जिले के वकील पिछले ...