अमरोहा, फरवरी 25 -- प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 की धारा 35 ए, 45 बी तथा 49 बी के विरोध में प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर तहसील बार एसोसिएशन ने कलमबंद हड़ताल रखी। अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्री कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए प्रस्तावित संशोधित कानून वापस लेने की मांग की। अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल के नेतृत्व व महासचिव मदन कुमार राणा के संचालन में अधिवक्ताओं ने मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक क्रमिक धरना भी दिया। समस्त न्यायालयों में न्यायिक कार्य के अलावा सब रजिस्ट्री कार्यालय में भी पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया। अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल ने प्रस्तावित संशोधन को अनावश्यक और अधिवक्ताओं की संवैधानिक स्वतंत्रता व स्वायत्तता के विरुद्ध बताया और वापस लेने की मांग की। पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने प्रस्तावित संशोधन विधे...