बहराइच, सितम्बर 9 -- बहराइच,संवाददाता। पयागपुर के सचिव दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। पहले ही दिन क्षेत्र से विभिन्न कार्य के लिए पहुंचे लोग बैरंग लौट गए। बीडीओ पर कथित अभद्रता से नाराज सचिवों ने कलमबंद हड़ताल किया है। पीड़ित सचिव ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है तो सचिव संघ की ओर से डीएम को पत्र भेजकर हटाने को कहा गया है। ऐसा न करने पर 11 से जिले भरी के सचिव कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर धरना देने का ऐलान किया है। ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी संघ की ओर से डीएम को दिए गए पत्र में कहा गया है कि पयागपुर ब्लॉक में तैनात बीडीओ की ओर से लगातार सचिवों को मानसिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है। अवैध धन देने से मना करने पर अभिलेखों पर हस्ताक्षर न करने के अपमानजनक टिप्पणी की जाती है। सचिव हर्ष दीक्षित का आरोप है कि सोमवार ...