अल्मोड़ा, मार्च 11 -- पीएमजीएसवाई की ओर से पैसिया बैंड से पीपना तक सड़क के मरम्मत का काम जारी है। इससे 15 दिन बाद भी यहां बसों का संचालन नहीं हो पाया है। वहीं, लोगों को टैक्सियों में अधिक किराया देकर आवाजाही करनी पड़ रही है। पीएमजीएसवाई की ओर से पैसिया बैंड से पीपना तक 14.426 किलोमीटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। विभाग ने कलमठ बनाने के लिए सड़क का एक हिस्सा खोद दिया है। इससे यहां से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। बीते 15 दिनों से लोग टैक्सियों से सफर करने को मजबूर हैं। इसमें यात्रियों को अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ रहा है। रविवार को कुमाऊं आदर्श मोटर्स ने यहां से बस निकालने का प्रयास किया, लेकिन बस आधे में ही फंस गई। इससे बस की क्लच प्लेट और डिश फुंक गए। कंपनी को 30 हजार रुपये की चपत लग गई। कंपनी के सचिव सुन्दर सिंह रावत ने कह...