एटा, सितम्बर 5 -- देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन जनपद में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शुक्रवार को जीटी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा के शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वामी विवेकानंद शिक्षा प्रसार समिति के संरक्षक क्षेत्रपाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष बृजनंदन माहेश्वरी, संजीव गोयल, सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेय, डॉ. राजेश सक्सेना, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, शैक्षिक प्रमुख प्रेमचंद आदि मौजूद रहे। बीपीएस ग्रुप इंस्टीटयूशंस में हुई विधिक जागरूकता-साक्षारता गोष्ठी बीपीएस ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस में जिला विधिक जागरूकता एवं साक्षरता...