कानपुर, सितम्बर 30 -- आजम खां के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी भी महराजगंज जेल से रिहा हो गए। लगभग 34 महीनों की लंबी कैद के बाद बाहर निकलते ही वे कलफदार सफेद कुर्ते में पुराने जोश और तेवर के साथ नजर आए। जेल के गेट खुलते ही समर्थकों ने उनका स्वागत किया। पत्नी और बच्चे दौड़कर उनसे गले लगे। वहीं, इरफान अपने चिर परिचित अंदाज में हाथ ऊपर कर सभी का अभिवादन किया। सन रूफ से अभिवादन के बाद खुद ही ड्राइविंग सीट भी संभाल ली और कार चलाकर गए। उन्होंने मीडिया और चाहने वालों को शुक्रिया कहा। इरफान ने "न्याय की जीत" बताते हुए कहा, "अल्लाह का शुक्र है, अब हम फिर से जनता की सेवा के लिए तैयार हैं।" मंगलवार शाम सपा नेता इरफान सोलंकी की 1013 दिन बाद महराजगंज जेल से रिहा हो गए। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल प्रशासन ने विध...