जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- जमशेदपुर। कलन्दर नौजवान कमिटी द्वारा कपाली ओपी चौक पर सूफी हजरत सैयद मुजफ्फर हुसैन मस्तान शाह बाबा र. के 26 वां वार्षिक उर्स के अवसर पर नातिया कव्वाली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नागपुर के सलीम मजीद शोला कव्वाल व लौहनगरी के फिरदौस फिरदौसी कव्वाल एंड पार्टी ने शानदार नातिया कव्वाली प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुगण को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं मस्तान शाह बाबा को श्रद्धांजलि पेश किया। इस मौके पर कपाली ओ. पी. प्रभारी धिरंजन कुमार, समाज सेवी फजल खान, उप मेयर कपाली सरवर आलम, सलीम खान, नौशाद खान, सफदर हयात को पगड़ी बांध कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कव्वाली कार्यक्रम के सफल आयोजन मे कमेटी के अध्यक्ष शानुर रहमान, मो. मेहताब, अनवारुल हदीस, सखावत हुसैन, मो. फैज, जैनुल आवेदीन, कौशली, बन्टी अशरफी, मो . असलम आदि ने उल्ल...