पौड़ी, अगस्त 13 -- पाबौ ब्लाक के कलगड़ी गांव में बीते 6 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते गांव के खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। इसके साथ ही यहां के किसानों की प्रमुख हल्दी की फसल भी पानी में बहकर और गलकर खराब हो गई। जिससे किसान परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह नुकसान इतना अधिक है कि अब किसानों के पास आने वाले महीनों के लिए अनाज और आर्थिक संसाधनों का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। गांव के बुजुर्ग किसान उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, रमा देवी, संग्रामी देवी आदि ने बताया कि इस तरह का नुकसान पिछले कई वर्षों में पहली बार देखने को मिला है। इधर, डा. शिवानंद नौटियाल एवं सुरेंद्र नौटियाल जनकल्याण सामाजिक समिति के प्रतिनिधियों ने प्रभावित किसानों से मुला...