बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। डीएम कार्यालय से लेकर कलक्ट्रेट के अन्य पटल व जनपद की तहसीलों तक लंबे समय से कर्मचारी जमे हुए हैं। जिसमें स्टेनो, पेशकार से लेकर तमाम पदों पर कर्मचारी हैं। तीन-तीन वर्ष हो गए हैं लेकिन पटल फिर भी नहीं बदले गए हैं। अधिकारी तो समय-समय पर बदल रहे हैं लेकिन कर्मचारी नहीं बदल रहे हैं। इतने लंबे समय से एक ही कुर्सी पर जमे हुए हैं ऐसा खुलासा तो आरटीआई की रिपोर्ट में हुआ है। आरटीआई की रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि लंबे समय से पदों पर कर्मचारी जमे हुये हैं। जनपद की तहसील सहसवान के गांव धापड़ रसूलपुर बेला निवासी सतीश कुमार ने डीएम से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जन सूचना मांगी। डीएम कार्यालय द्वारा जो जन सूचना उपलब्ध कराई है। उससे खुलासा हुआ है कि अधिकारियों की मेहरबानी से कलक्ट्रेट व तहसीलों में कर्मचारी लंबे समय से ज...