सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण जनपद के समस्त विद्यालयों में दिखाया गया। कार्यक्रम में जनपद की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की टॉपर बालिकाओं, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं तथा बाल सेवा योजना (सामान्य) और स्पॉन्सरशिप योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री गुरु गोविन्द सिंह के चार वीर पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बालक-बालिकाओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक करते हुए बाल...