मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- बागोवाली में श्मशान की भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए दलित व वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। धरनारत लोगों ने दबंगों द्वारा श्मशान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। बताया कि समाज के लोग पिछले 100 वर्षों से शवों का दाह संस्कार व मृतक बच्चों को दफनाने के लिए भूमि का उपयोग करते चले आ रहे हैं लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी दबंगों द्वारा श्मशान की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा रहा। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली में श्मशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए दलित व वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा डीएम कार्यलय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में मौजूद लोगों ने बताया कि गांव के ही दबंगों द्वारा दलित व वाल्मीकि समाज की शमशान भूमि को आसपास के दबंग काश्तकारों द्...