मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- बुधवार को कलेक्ट्रेट में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने डीएम के स्तर पर न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर पेट्रोल छिड़कर बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया। बाद में सिविल लाइन पुलिस ने आत्मदाह करने आई महिला शालू और उसकी मां को कस्टडी में ले लिया है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कवाल गांव निवासी शालू की काफी समय पहले जानसठ निवासी अमित से शादी हुई थी। एक साल पूर्व अमित की मौत हो गई। आरोप है कि अमित की मौत के बाद ससुरालियों ने महिला व उसके बच्चे को घर से बाहर कर दिया। घर में ताला डाल दिया। उसके बाद से शालू अपनी मां के घर कवाल गांव में रह रही है...