शामली, दिसम्बर 1 -- गन्ना क्रय केंद्र से परिवहन भाड़ा बढ़ाए जाने के विरोध में भैंसवाल के किसानों ने कलक्ट्रेट में हंगामा कर धरना दिया। किसानों का कहना है कि भैंसवाल से शुगर मिल की दूरी नौ किलोमीटर है लेकिन इससे दोगुनी दूरी निर्धारित कर दो गुना किराया वसूला जा रहा है। मामला बढ़ता देख जिला गन्ना अधिकारी एवं मिल के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे तो गुस्साए किसानों ने उन्हें भी बंधक बना अपने बीच में बैठा लिया। बाद में एसडीएम न्यायिक समझाने बुझाने एवं समस्या के समाधान के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। सोमवार भैंसवाल गांव के किसान शामली कलक्ट्रेट पहुंचे। भैंसवाल के गन्ना किसानों में परिवहन किराया बढ़ाए जाने को लेकर भारी आक्रोश जाहिर किया और डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार ने बताया कि गांव भैंसवाल की शामली शुगर मिल स...