बिजनौर, नवम्बर 26 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान के नेतृत्व में गन्ना समिति में किसानों की बैठक हुई। मांगों को लेकर किसान हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। धरने पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देते हुए एमएसपी गारंटी कानून बनाए जाने सहित अन्य मांगों की मांग की। जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ने जिला स्तरीय किसानों की समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की तो किसानों से वार्ता के लिए प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के दौरान मांगों पर सहमति बनने पर जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ने धरना स्थगित करने की घोषणा की। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने गन्ना समिति पर इकट्ठा होकर बैठक की और किसानों की समस्याओं...