मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- कलेक्ट्र्रेट में दो दिन पूर्व छात्र की बरामदगी की मांग को लेकर चल रहे धरने में मंत्रियों व नेताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर भीम आर्मी के एक संगठन के पदाधिकारी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। तितावी थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां निवासी छात्र आर्यन जवाहर नवोदय विद्यालय से लापता हो गया था। हालांकि पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया था। दो दिन पूर्व छात्र की बरामदगी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में चल रहे धरने में भीम आर्मी के एक संगठन के पदाधिकारी विकास कुमार ने मंत्रियों व नेताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए थे। पुलिस ने वीडियो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विकास को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...