मैनपुरी, मार्च 11 -- भाजपा दिव्यांग समिति के जिलाध्यक्ष राममोहन मिश्रा ने कलक्ट्रेट परिसर में बने शौचालयों की सफाई को लेकर डीएम से शिकायत की। बताया कि सरकार ने जनता की सहूलियत के लिए शौचालय का निर्माण कराया था लेकिन शौचालय में सफाई न होने से जनता को गंदगी से रूबरू होना पड़ता है। पिछले एक माह से शौचालयों की सफाई नहीं की गई है। जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। कलक्ट्रेट पर आने वाले लोगों ने शौचालय का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। समिति के अध्यक्ष ने डीएम से शौचालयों की जल्द सफाई कराए जाने की मांग की। इस मौके पर रवि, उमेश, महेंद्र, ऊदल, सांवरिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...