मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने कलक्ट्रेट पर होने वाले प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार कर ली है। संगठन की प्रांतीय उपाध्यक्ष किताबुन्निशा ने बताया कि संगठन के आह्वान पर आगामी 29 जनवरी को जनपद मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष शैल कुमारी सिंह ने बताया कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हम सभी अपने हक एवं अधिकारों को मांगने के लिए हम सभी लोकतांत्रिक ढंग से ज्ञापन सौंप कर सरकार के सामने अपनी मांगों को रखेंगे। उन्होंने ब्लाक अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों का आह्वान किया कि इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...