आगरा, अगस्त 2 -- सवारी लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे ऑटो चालक और सवारी में किराए को लेकर विवाद हो गया। दोनों में गाली गलौज होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर लात, घूंसे चले। भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता की पहल पर ऑटो चालक को पांच रुपये देकर मामला शांत कराया । मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार दोपहर की है। ऑटो चालक गौरव सूरसदन से सवारी लेकर प्रतापपुरा जा रहा था। कलक्ट्रेट के बाहर एक सवारी उतरने लगी। चालक ने किराए के 15 रुपये देने को कहा। सवारी दस रुपये दे रही थी। इस बात पर दोनों में बहस होने लगी। सवारी ने खुद को एक भाजपा नेता का भतीजा बता कर चालक को हड़काना शुरु कर दिया। गाली गलौज शुरु कर दी। चालक भी हठी था। उसने ऑटो को कलक्ट्रेट के अंदर डीसीपी कार्यालय के बाहर लाकर खड़ा कर दिया। वहीं दोनों के ...