जौनपुर, अक्टूबर 14 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। दो निजी अस्पताल संचालकों पर मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे एक फरियादी ने सोमवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ से पेट्रोल भरा गैलन छीन लिया। एहतियातन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने स्वस्थ बताते हुए छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आत्मदाह करने की वजह क्या है। खेतासराय थाना क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी जंग बहादुर राठौर दो प्राइवेट अस्पताल संचालकों के खिलाफ मानव तस्करी की शिकायत किया है। आरोप है कि शिकायत करने पर अस्पताल संचालकों की ओर से धमकी दी जाती है। इसकी शिकायत खेतासराय एसओ से की गई तो उन्होने नजर अंदाज कर दिया। इसी मामले की शिकायत करने जंग बहादुर दोपहर करीब दो बजे कलक्ट्रेट पहुंचे थे। वहां डी...