मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- मिर्जापुर। संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा विपक्षियों पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाकर अपने परिवार के साथ कलक्ट्रेट में अनशन पर बैठ गई। बताया कि आठ अगस्त 2025 को विपक्षी एक मुकदमें में फंसाकर माता-पिता को जेल भेजवा दिया। इसके बाद घर आकर मुझे और मेरी बड़ी बहन के साथ गाली गलौज व छेड़खानी किया। किसी तरह दोनों बहन एक कमरे में छिपकर जान बचाई। इसके बाद पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने ले गई। इसका फायदा उठाकर विपक्षी घर में रखा सामान उठा ले गए। संतनगर पुलिस मामले में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...