मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मुरादाबाद। नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश स्तर पर लोक भवन से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का मुरादाबाद में कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सजीव प्रसारण कराया गया। कार्यक्रम में एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी सतपाल सिंह सैनी, एमएलसी गोपाल अंजान, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मिलक अमावती की ग्राम प्रधान गार्गी चौधरी, ग्राम पंचायत कालिलेट की ग्राम प्रधान आशा रानी और कंपोजिट स्कूल डिंडोरा की सहायक अध्यापिका दीप्ति ग्रेवाल को उनके अथक प्रयास...