एटा, नवम्बर 7 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला कांटेक्ट सेंटर का उद्घाटन डीएम प्रेमरंजन सिंह ने फीता काटकर किया। डीएम ने बताया कि आमजन अब अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत, समस्या को सीधे जिला कांटेक्ट सेंटर के नंबर 05742-233312 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-1800-5894, एवं 05742-1950 भी उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालताप्रसाद शाक्य, एडीएम न्याययिक रमेशचन्द्र मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी राजकुमार मौर्य, पीयूष रावत, स्वेतासिंह तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से केशवदेव, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, रघुराज सिंह संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...