बिजनौर, मई 20 -- बिजनौर। किसानों पर लगे मुकदमें वापस कराने को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन का कलक्ट्रेट में चल रहा धरना समाप्त हो गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह ने तोमर ने कहा कि रेंजर महेश गौतम और एसडीएम सदर अवनीश कुमार के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया है। मंगलवार को कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर सातवें दिन भी कलक्ट्रेट में धरना दिया। राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर ने बताया कि धरने पर पहुंचे रेंजर और एसडीएम सदर अवनीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि किसी किसान का उत्पीड़न नहीं होगा और न ही किसी किसान को फंसाया जाएगा। अफसरों के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया है। धरने पर महिपाल सिंह तोमर, अर्जुन सिंह, जगराम सिंह,नरवेन्द्र राठी, हरमेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, रजत मलिक...