अमरोहा, अप्रैल 15 -- कलक्ट्रेट सभागार में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के तहत बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती उत्सव के रूप में मनाई गई। डीएम निधि गुप्ता, शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लो समेत अधिकारी-कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लो ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि बाबा साहेब की जीवनी को आज जरूर पढ़ें। उनके हृदय में एक ज्वाला थी समाज को बदलने की जो उन्होंने पूरी की। उन्होंने जो अपने मन में ठाना, वह पूरा किया। डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि सामाजिक सुधारों को डा.आंबेडकर ने आगे बढ़ाया और सरोकारों को प्राथमिकता दी। उन्होंने हमेशा समाज सुधार और राष्ट्रीय एकीकरण की बात कही। दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थ...