बलिया, अगस्त 13 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को बार भवन में हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन पाचूराम मौर्या, विशिष्ट अतिथि अरुण त्रिपाठी और जयनारायण पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पांडेय, महामंत्री बालेंदु ओझा और कोषाध्यक्ष रामयश राम के अलावा निर्विरोध निर्वाचित कनिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, स्कंद सिंह, कुलदीप ओझा, धनेश शुक्ल ने शपथ ली। संयुक्त सचिवों और कार्यकारिणी के दस सदस्यों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता किसी भी संगठन या बार का हो, उसके संघर्ष में सभी साथी एकजुट रहेंगे। संचालन एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर मिश्र ने...