महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय मिश्रा व विशेष अतिथि जिलाधिकारी अनुनय झा मौजूद रहे। अतिथियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय मिश्रा ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आपसी सहयोग एवं अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। डीएम ने कलक्क्ट्रेट बार एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग का आश्वासन दिया। सत्तर वर्ष से अधिक उम्र वाले अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आह्वान किया। अध्यक्ष से ब्यौरा मांगा। एसोसिएशन के...