अमरोहा, अप्रैल 16 -- सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा सोसाइटी के संयोजन में मंगलवार को अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ कलक्ट्रेट में पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई। डीएम निधि गुप्ता वत्स को ज्ञापन सौंपते हुए कोर्स और यूनिफार्म को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग की। गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रकाशित अंक में हिन्दुस्तान ने बोले अमरोहा के माध्यम से निजी स्कूलों द्वारा कोर्स और यूनिफार्म को लेकर की जा रही मनमानी संग अभिभावकों की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद ही अभिभावकों व समाजिक संस्थाओं ने निजी स्कूलों की इस मनमानी को लेकर आवाज उठाने का फैसला लिया था। अभिभावकों का कहना था निजी स्कूल अभिभावकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन भारी-भरकम फीस और एडमिशन शुल्क...