प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दोपहर लगभग दो बजे जब डीएम सहित सभी अफसर सर्किट हाउस में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्त थे, उसी दौरान कलक्ट्रेट परिसर में सड़कों महिलाओं ने प्रदर्शन कर अपने हक की मांग उठाई। पैदल ही परिसर में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन संबद्ध ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एक्टू) के बैनर तले सैकड़ों महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने नियुक्ति नियमित करने और मातृत्व अवकाश बढ़ाने जैसी मांग रखी। महिलाओं ने बताया कि उनकी समस्या सालों से चली आ रही है। हर बार प्रदर्शन के बाद अफसर केवल आश्वासन दे रहे हैं। उनसे पूरा काम लिया जा रहा है। वर्तमान में एसआईआर के काम में भी सहयोग कर रही हैं। काम करने में बुराई नहीं है, लेकिन अगर कर रही है तो उन्हें जीवन यापन योग्य वेतन भी मिलना चाहिए। तकर...