भदोही, जनवरी 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट पर 16 सूत्रीय मांग लेकर पहुंचे नेपोलियन सम्राट समुद्रगुप्त समरस समाज पार्टी के लोगों ने पत्रक सौंपा। सोमवार को डीएम को संबोधित पत्रक सौंप पदाधिकारियों ने आवाज मुखर की। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि वाराणसी में तेलियाबाग का नाम बदलकर तेलीबाग किया जाए। तेजी समाज को अति पिछड़ी समाज में शामिल किया जाए। तेली समाज की पुस्तैनी काम, धंधा पेराई कार्य रहा है। तेल घानी बोर्ड मंत्रालय यूपी में बनाकर तेली समाज के शिक्षित, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाए। ब्याज मुक्त लोन देने की व्यवस्था की जाए। व्यापारियों का सेंपल के नाम पर उत्पीड़न बंद किया जाए। शिक्षा और स्वास्थ को एक समान नि:शुल्क किया जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी गुप्ता, बनारसी, राजेंद्र, धर्मेंद्र, छोटू, देवा जायसवाल आदि उपस्थित थे...