मऊ, अगस्त 12 -- मऊ। बिहार में वोटर लिस्ट से लोगों का नाम काटने सहित अन्य मांगों के विरोध में सोमवार को भाकपा माले ने शहर में जुलूस निकाला। इसके बाद कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि देश मे फर्जी मतदाताओं का एक तरफ रोज खुलासा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिहार मे एसआईआर के माध्यम से 65 लाख लोगों का वोट काट दिया गया है। वोटबंदी और वोटर्स लिस्ट मे हो रही धांधली के आरोप लगाए। वोट का अधिकार संविधान द्वारा मिला मौलिक अधिकार है। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। इसमें मांग की गई कि वोट से वंचित करने की चुनाव आयोग की एसआईआर को रोकने, डिजिटल वोटर लिस्ट चुनाव आयोग से सार्वजनिक किया जाए। इस दौरान रामनवल, शिवमूरत...